विश्व रामराज्य के वित्त मंत्रालय को भारत में धन मंत्रालय का नाम दिया गया है। भारत को विश्व का सबसे धनी देश बनाने के लिए यह मंत्रालय कार्य करेगा। भारत के हर घर की गृहलक्ष्मी यदि महालक्ष्मी को सजीव कर ले तो वह स्वयं अपने घर को धनी बना देगी और पूरे देश को विश्व का सबसे धनी देश बना देगी।
भारत के गाँव गाँव को धनी बनाने के लिए प्रत्येक गांव मे ग्रामदेवी के साथ साथ ग्रामलक्ष्मी की स्थापना भी की जाएगी और उसको सजीव करने हेतु गाँव की किसी गृहलक्ष्मी को ग्रामलक्ष्मी के पद पर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इन सभी ग्राम लक्ष्मी का संयोजन ब्लॉक लक्ष्मी, जनपद लक्ष्मी, मोहल्ला लक्ष्मी, नगर लक्ष्मी और राज्य लक्ष्मी एवं राष्ट्र लक्ष्मी के पद पर प्रतिष्ठित गृह लक्ष्मियों द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार गृह लक्ष्मी अपने घर एवं विभिन्न क्षेत्रों में महालक्ष्मी को सजीव कर धन के अविरल प्रवाह को प्रकट कर देंगी। क्योंकि भारत की गृहलक्ष्मी परम्परा से दैवी शक्ति को सजीव करना जानती है इसलिए भारत और केवल भारत इस विधि से विश्व का सबसे धनी देश बन सकता है।
अपने देश को सबसे धनी बनाने के उपरांत अमेरिका व यूरोप के उन देशों को जो आर्थिक मंदी से पीड़ित है अपने अनुभव द्वारा अभयदान करेंगी।।