सैकड़ों वर्ष से हम रामराज्य के बारे में उत्कंठा पूर्वक सुनते आ रहे हैं। परन्तु इस सम्बन्ध में अब वर्तमान स्वरुप की आवश्यकता है यथा रामराज्य की संसद अयोध्या में स्थापित की जा रही है जिसमे रामराज्य के पूरे विश्व से १००८ विश्व सांसद होंगें ।
संसद में रामराज्य'का राजकुल भी अलग से बनेगा जिसमें भारत के पूर्व राजाओं के कुल के लोगों को ही सदस्य्ता मिल सकेगी । रामराज्य का यह राजकुल ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स की तरह रामराज्य विश्व संसद के उच्च सदन के रूप में कार्यरत रहेगा ।
अयोध्या में ही रामराज्य राजदूत निवास होगा ।
प्रत्येक नगर में रामराज्य नगर प्रमुख व प्रत्येक ग्राम में राम पंचायत की स्थापना करने के लिए रामराज्य ग्रामप्रमुख नामित किये जायेंगे ।नगरों व ग्रामों में रामराज्य स्थापित करने के लिए नगर व ग्राम मंत्रिमंडल रामराज्य नगर प्रमुख व रामराज्य ग्रामप्रमुख को सहयोग करेंगे ।
विदेशों में रामराज्य के राज्यपाल भी नियुक्त किये जा रहे हैं । जिसमे राजकुल के सदस्यों को प्राथमिकता रहेगी ।
सदस्य्ता निशुल्क होगी। सभी तन मन धन से यथा सामर्थ्य कार्य करके अपने जीवन को सफल बनाएंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो लोग यथायोग्य जो दान देना चाहे वो निम्न लिंक पर जा कर दे सकते हैं ।