
क्या रामराज्य से हमारे जीवन मेंसफलता मिलेगी ? परीक्षा में सफलता, नौकरी में सफलता, व्यापार में सफलता, व्यवहार में सफलता, चुनाव में सफलता ?
यद्यपि कृष्णजी, शिवजी, दुर्गाजी, गणेशजी आदि भगवानों ने अनेकों दैत्यों को मारा तथापि विजय का एक मात्र त्योहार विजयदशमी राम की विजय के लिए मनाया जाता है।रामराज्य जाना जाता है, शिवराज्य, दुर्गाराज्य, कृष्णराज्य, गणेशराज्य नहीं सुना जाता।
राम की विजय का साधारण मनुष्य के लिए क्या उपयोग हो सकता है ?दिन प्रतिदिन के विभिन्न कार्यों में सफलता हमारे लिए विजय के समान होती है। क्योंकि श्रीराम सूर्यवंशी हैं और सूर्य सफलता का कारक होता है इसलिए राम राज्य का सफलता मंत्रालय विश्व के मानवों को उनके दिन प्रतिदिन के कार्यों मे निश्चित सफलता दिलाने में सक्षम है।
प्रत्येक नगर में नगर विजयमंत्री व प्रत्येक गाँव में ग्राम विजयमंत्री मनोनीत किये जा रहे हैं जो रामराज्य के सफलता मंत्रालय के तत्वावधान में विश्व की जनता को सफलता दिलायेंगे।